Visitors have accessed this post 918 times.

दिल्ली :

पी.एम नरेंद्र मोदी ने दुसरी बार पी.एम बनने पर की राष्ट्रपति भवन पर शपथ ग्रहण
23मई लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर 2014 की भाँति 2019 में भी बरकरार रही मोदी लहर,जिसकी वजह से जनता का फिर विश्वास जीता आज हुए इस भव्य शपथ समारोह में लगभग 8000 मेहमानों को न्योया दिया, जिसके चलते शपथ समारोह में मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष शपथ की वह संविधान के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा और निष्ठा और भारत की प्रभुता आखड़ता को अच्छुठ और लोकतन्त्र को मजबूत और सुरछित बनाये रखने की शपथग्रहण की, मोदी के तुरंत बाद राजनाथ सिंह ने और अमित शाह ने भी लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने की शपथ ली
इस शपथ समारोह में मोदी के साथ 58 मंत्रियो ने शपथ ली ।
आपकों बता दे 2014 में हुए शपथ समारोह मे कुल 46 मंत्रियो ने शपथ ली थी तो अब 2019 में मोदी समेत 57 मंत्रियो ने शपथग्रहण की है,लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है सभी पार्टी के मंत्री परिषदों की मौजूदगी देखने को मिली लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गैर मौजूदगी 2019 लोकसभा शपथ समारोह मे देखने को मिली साथ ही सुषमा स्वराज और मेनका गांधी की गैर मौजूदगी थी
मोदी के मंत्री परिषद में 24कैबिनेट मंत्री तथा 24राज्यमंत्री 9स्वतंत्र प्रभारी बनाये गए। 24कैविनेट मंत्रियो में अब 6 कैविनेट मंत्रियो के नये चेहरे शामिल हुए।
मोदी की टीम में शामिल है

कैविनेट मंत्रियो की सूची-

राजनाथ सिंह
अमित शाह
इस्मृती ईरानी
नितिन गड्करी
अर्जुन राम मेघवाल
शिवसेना के अरविंद सावंत
सदानंद गौडा
निर्मला सीतारमन
नरेंद्र सिंह तोमर
रविशंकर प्रसाद
हरसिमरत कौर बादल
एस जय शंकर
डॉक्टर हर्षवर्धन
अर्जुन मुंडा
रमेश पोखरियाल निंशक
गजेन्द्र सिंह गहलोत
गजेन्द्र शेखावत
महेन्द्र नाथ पांडेय
मुख्तार अब्बास नकवी

पेह्लाद जोशी
गिरिराज सिंह
प्रकाश जावडे
पियूष गोयल
रामविलास पासवान
धर्मेन्द्र प्रधान

राज्यमंत्री एवं स्वतंत्र प्रभारी सूची-

किरण रिरिजू
पेह्लाद पटेल
आर के सिंग
हरदीप सिंग पूरी
मनसुख माड़रिया
फाग्ग्न सिंग कुल्स्ते
श्री पाद नाइका
डॉक्टर जितेन्द्र सिंग
राम सहाब दानवे
अश्वनी कुमार चौबे
अर्जुन राम मेघवलि
कृष्णा पाल गुर्जर
किशन रेड्डी
पुरोश्त्तम रुपाला
रामदास आठवले
राम इंद्र जीत सिंग
बी के सिंग
साध्वी नीरजन ज्योती
बाबुल सुप्रियो
कैलाश चौधरी
रामेश्बर तेली
प्रताप सारंगी
ससान्त गंगवार
देवाशी चौधरी
अनुराग ठाकुर
संजीव बालिवान
संजय धोत्रे शाकराव
नित्याचंद

इन तमाम मंत्रियो ने आज  प्रधान मंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष शपथग्रहण की

रिपोर्ट : दीपिका पाथरे