Visitors have accessed this post 523 times.
TV30 INDIA ( रिपोर्ट- इलियास खान ): फतेहपुर के देवमई ब्लाक के शादीपुर गांव में एक किसान की सरसों की खड़ी फसल को कुछ दबंगों ने उजाड़ दिया। वहीं अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी किसान को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
फतेहपुर के देवमई ब्लाक के शादीपुर गांव का रहने वाला किसान गिरजेश विश्वकर्मा ने खेत में सरसों की फसल बोकर तैयार किया था और अब वो फसल कटने वाली थी लेकिन गांव के ही कुछ दबंगों ने उसकी फसल को उखाड़ फेंका। सुबह जब किसान खेत की ओर गया तो वहां पर पूरी फसल उजड़ी पड़ी थी। पीड़ित गिरजेश ने इसकी शिकायत थाने में जाकर किया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद उसने उपजिलाधिकारी बिंदकी से भी शिकायत किया। लेकिन अब भी उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुईं। वहीं गांव के पूर्व प्रधान व ग्रामवासियों ने बताया कि बेवजह पुरानी रंजिश के चलते लग रहा है कि एैसा किया गया। वहीं प्रधानपति ने कहा कि उनको इस घटना की कोई जानकारी नहीं है न ही कुछ लेना देना है। तो पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।अब इन हालातों में किसान जहां आपदा की मार से पहले ही परेशान है ,अब खड़ी फसल बर्बाद होने से वो एक एक दाने के लिए मोहताज हो गया है। अब इसका जिम्मेदार कौन होगा ये अपने आप में एक सवाल है ।