Visitors have accessed this post 525 times.

TV30 INDIA ( रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता ):श्रावस्ती में हर्षोल्लास के साथ रंगों का पर्व मनाया गया।इस होली पर्व पर लोग एक दूसरे के गले मिल व बड़ो का चरण अस्पर्स कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही भंगहा बाजार में लोगों ने डी.जे. के साथ होली की टोली निकाली जोकि  हनुमान मंदिर से भंगहा बाजार, लालन टोला होते हुए पुनः आकर भंगहा बाजार के चौराहे पर समाप्त हुई। डी.जे. के धुन पर लोग खूब अबीर गुलाल उड़ाकर थिरकते हुए देखे गए। इतना ही नही लोगों ने मटकी फोड़ने की व्यवस्था कर रखी थी साथ ही मटकी फोड़ने वाले को उपहार भी दिया गया। वही टोली के साथ चौकी प्रभारी भंगहा अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे और एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई देते हुए देखे गए।