Visitors have accessed this post 893 times.
वरिष्ठ B S P नेता पूर्व कोर्डिनेटर जाट समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहिन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर B S P के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुनकाद अली जी ने दिनांक 6,10,2019 को चुनाव कार्यालय इगलास विधानसभा अलीगढ़ गोबर्धन धाम में B S P की मण्डल स्तरीय समीक्षा बेठक में धर्मवीर चौधरी गाज़ियाबाद को अलीगढ़ जनपद की इगलास विधानसभा उप चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया ।
इस बेठक में मुख्य जोन इंचार्ज माननीय राजकुमार गौतम जी ,, दुसरे जोन इंचार्ज सुरज सिंह ,, जी मण्डल के सभी जनपदो के जिला अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार पदा अधिकारी मौजूद थे ।।
धर्मवीर चौधरी ने कहा कि पार्टी की नीतियो को आगेबढ़ाते हुए पूरी मेहनत से पार्टी को जिताने का काम करेंगे।।
धर्मवीर चौधरी इससे पूर्व पार्टी में गाज़ियाबाद जनपद के जिला महासचिव,जिला कोषाध्यक्ष, जिला सचिव ,के साथ साथ जनपद हापुड के जिला प्रभारी , जनपद हाथरस के जिला प्रभारी सहित पार्टी में लम्बे समय से काम कर रहे है |