Visitors have accessed this post 1061 times.

हाथरस । शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद परिषद के बैनर तले एक सेमिनार आयोजित की गई जिसमें शहर के आगरा रोड निवासी अधिवक्ता प्रदीप दीक्षित पुत्र श्री श्रीनिवास दीक्षित को अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद परिषद बकिंघम पैलेस रोड लंदन का प्रतिष्ठित सदस्य चुना गया। तथा परिषद के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल व निदेशक श्री सराह जे मर्चिगटन द्वारा दुपट्टा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । पूर्व में अधिवक्ता प्रदीप दीक्षित को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति मा. प्रणब मुखर्जी ने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के बैनर तले विज्ञान भवन में सम्मानित किया था। हाथरस लौटने पर युवा अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने प्रदीप दीक्षित का स्वागत माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया। वक्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद परिषद में जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है । वहां का प्रतिष्ठित सदस्य चुना जाना बहुत ही गर्व की बात है। और अधिवक्ता प्रदीप दीक्षित ने हाथरस का नाम रोशन किया है।जनपद की शान मैं चार चांद लगाए हैं। प्रदीप दीक्षित हाथरस के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरीश कुमार शर्मा के जूनियर रह चुके हैं। इस मौके पर अधिवक्ता शशांक पचौरी, मोहित त्रिवेदी, कपिल मोहन गॉड, सभासद निशांत उपाध्याय , कपिल शर्मा, डॉ सौरभ पचौरी , मनोज गौड़, आदित्य शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, मयूर शर्मा ,रॉकी सारस्वत, शिवम वशिष्ठ , नवनीत गौतम, शुभम शर्मा ,रजत गौतम, राहुल आदि काफी संख्या में मौजूद थे|

यह भी देखें : वृन्दावन के निधिवन का रहस्य