Visitors have accessed this post 963 times.
वार्ड 87 की पार्षद मेनका सिंह ने पहाड़पुर स्थित सेन पश्चिम पारा पिकेट पॉइंट चौकी में ईट लगवाने ने का कार्य किया विगत 1 साल पूर्व पहाड़पुर में पिकेट पॉइंट का निर्माण हुआ था जहां पर आसपास के लोगों की समस्याएं पुलिस द्वारा सुनी जाती है पर चौकी के आगे सुगम रास्ता ना होने से आने जाने वालों को दिक्कत होती थी यह जानने के बाद क्षेत्रीय पार्षद ने यहां पर ईटलगवाने का का राज किया जिससे यहां पर आने जाने वालों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो पूर्व में चौकी का निर्माण हुआ था जिसका उद्घाटन तत्कालीन कप्तान द्वारा किया गया था |

INPUT – Abhay thakur









