Visitors have accessed this post 917 times.

गोवर्धन। जिला तीरंदाजी संघ के द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन  कंचनपुर अड़ीग में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम  राहुल यादव ने ओलंपिक धनुष से तीर चला कर किया। मथुरा आर्चरी अकैडमी के बालक बालिकाओं ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। ओवरऑल बालिका वर्ग की चैंपियंस ट्रॉफी पर रतन लाल फूल कटोरी बालिका विद्या मंदिर की बालिकाओं ने कब्जा जमाया। बालक वर्ग में बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के बालकों ने ट्राफी को अपने नाम किया। व्यक्तिगत वर्ग में  मथुरा आर्चरी एकेडमी की वरेण्या राणा, अर्चिषा, भावना सिंह, कोमल सिंह, अंकिता शर्मा, राजाबाबू, हरिशंकर एवं भावना ठाकुर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये वहीं एस एम पी एस विद्यालय मथुरा के गगन, अंबिका ने रतन लाल फूल कटोरी देवी बालिका विद्यालय की रितु शर्मा तथा बाबा कढेरा सिंह विद्यालय सोंख के अरविन्द ने अपनी अपने आयु वर्ग का स्वर्ण पदक जीतकर जनपद की तीरन्दाजी टीम में अपना स्थान बनाया। संचालक उप्र तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि विजयी छात्र प्रादेशिक स्तर पर खेलेंगे। समापन सूर्यकांत शर्मा, सुनील सिंह तरकर , जनार्दन शर्मा एवं सीओ वरुण सिहं को सम्मानित किया। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा जी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उनका अभिवादन किया सभी आगंतुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस प्रतियोगिता का संचालन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव योगेंद्र सिंह राणा ने किया ।अन्य उपस्थित महानुभावों में ठाकुर भरत सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय , राजेंद्र सिंह, भीम सिहं,  लव सिंह आदि थे।

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं