Visitors have accessed this post 804 times.
हाथरस: मित्र परिषद द्वारा कुशवाहा समाज के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा खोज परीक्षा का किया गया आयोजन,खोज प्रतियोगिता में कुशवाहा समाज के कुशवाहा,मौर्य,शाक्य,सैनी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इस वर्ष प्रतियोगिता के अन्तगर्त 1760 छात्रों ने पंजीकरण कराया था,परीक्षा के लिये तीन परीक्षा केंद्र ,1:-प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज हाथरस,2:-लवकुश इंटर कालेज सासनी हाथरस,3:-मां गंगा देवी इंटर कालेज परदिल नगर हाथरस बनाये गये थे, पिछले कई वर्षों से मित्र परिषद हाथरस द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता को कराया जा रहा है,ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का हुनर सामने आता है,जो बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढते हैं और शिक्षा लेने के लिए पैसे नहीं जुटा पाते उनके लिए संस्थान द्वारा पूर्ण सुविधाएँ और सहयोग दिया जाता है,जिससे वह अपने लक्ष्य तक पहुँच सके और परिवार का नाम रोशन कर सके।
वंही मित्र परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ पी पी सिंह ने बताया कि बीते साल भी 1500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था,जिसमें 50 बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया था,65 बच्चों को संस्था द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई,
इस वर्ष परीक्षा को सफल बनाने के लिए
1:-प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज हाथरस परीक्षा केन्द्र पर राजकुमार कुशवाहा,
2:-लवकुश इंटर कालेज सासनी हाथरस परीक्षा केंद्र पर आर एन सिंह
3:-मां गंगा देवी इंटर कालेज पुरदिल नगर परीक्षा केंद्र पर अंकित कुशवाहा की देख-रेख में परीक्षा कराई गई ।
यह भी पढ़े : सोमवती अमावस्या का महत्व
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप