Visitors have accessed this post 79 times.
चंदपा क्षेत्र के सेंपर बाय रेंट पब्लिक स्कूल चंदपा हाथरस मैं 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया एवं दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण कोतवाल बीपी गिरी द्वारा किया गया गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां की इस गणतंत्र दिवस के मौके पर हाई स्कूल 85% अंक लेकर आई छात्रा को स्कूल द्वारा एक साइकल भेंट की गई। स्कूल प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा ने कोतवाल बी पी गिरी राधा कृष्ण की छवि चित्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही साथ दैनिक जागरण पत्रकार विजय उपाध्याय एवं समाचार एक्सप्रेस के नेत्रपाल पाठक को भी छवि चित्र देकर सम्मानित किया |
INPUT – Netrapal phatak