Visitors have accessed this post 329 times.
हाथरस :आरपीएम विद्यालय मैं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले 2019-2020 के छात्र एवं छात्राओं को कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों एव छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व कविताएं एवं स्पीच का आयोजन किया गया कार्यक्रम में एंकरीग का कार्य हिमानी एवं यश शुक्ला ने किया विदाई समारोह में मिस फेयरवेल मान्या वर्मा,मिस्टर फेयरवेल यस अग्रवाल और स्टूडेंट ऑफ द ईयर अभिषेक शर्मा चुने गये विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर उमाशंकर शर्मा ने छात्र छात्राओं को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उनके अच्छे परीक्षापल के लिए शुभेच्छा दी और बताया की छात्र शक्ति ही राष्ट्र का निर्माण का आधार है
वहीं डॉ अविन शर्मा भारतीय सदस्य खाद्य निगम ने छात्रों को शिक्षा की उपयोगिता व छात्रों का विद्यालय के प्रति एक अनोखा रिश्ता होता है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता और सभी छात्र-छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम ने सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया वही छात्रा दीपांशी ने बताया कि छात्रों को विद्यालय में बिताए हुए क्षणों को कभी बुलाना नहीं चाहिए ये क्षण कभी भी दोबारा लौट के नहीं आएंगे विदाई समारोह के मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आरके सिंह चंद्रकांत शर्मा ,अनिल कुशवाहा ,योगेंद्र सागर ,सुनील पाली ,कपिल सोनी, चंदना भाटिया ,आशीत गौतम, आशीष ,मनजीत सिंह व समस्त आरपीएम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे यह जानकारी आरपीएम विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुशवाहा क्रैकर्स सर ने दीं ।
रिपोर्ट : टेेकपाल कुशवाहा