Visitors have accessed this post 1531 times.

अतरौली(अलीगढ़) : पुलगमा में शहीद हुये जवानो को यादकर हांथ में तिरंगा लेकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुये विधान सभा उपाध्यक्ष मोहम्मद रहीस खान ने कहा कि आज 14 फरवरी इतहास के पन्नों में एक पन्ना ऐसा भी जुड़ गया है जो कि काला दिवस कहा जायेगा ,

इस मौके पर शहीदों को केंडल जलाकर याद किया गया और ईश्वर से उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ये कामना की गयी , इस मौके पर मोहम्मद नौशाद फरहद चौहान, ताहिर पठान, दीपक वर्श्णेय, अब्दुल सलाम गुलजार नवी मुशीर इस्तकार, कुरैशी, सलमान चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।

इनपुट : मदनपाल