Visitors have accessed this post 710 times.
सादाबाद : 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के अवसर पर सहपऊ ब्लाक के 22 जोड़ों को परिढ़य सूत्र में बांधा गया। रीति रिवाज और विधि-विधान पूर्वक धूमधाम से शादी समारोह संपन्न हुआ। सादाबाद नगर पंचायत के दो-दो जोड़े भी परिणय सूत्र में बधे। इस अवसर पर सी.डि.ओ.आर बीभास्कर, पी.डी. ए के मिश्रा, बी.डि.ओ. सादाबाद प्रतिमा निमेश, एसडीएम राजेश कुमार चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पति गिरेंद्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख सैपऊ विनीत कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र गौतम आदि सभी अधिकारियों ने इन जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की।









