Visitors have accessed this post 1195 times.

सिकंदराराऊ : भगवान शिव शंकर की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि पर्व देश भर में पंरपरागत तरीके से मनाया जाता है । इसको लेकर सोरों घाट से कावड लेकर गुजर रहे कांवड़ियों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है। वहीं चारों ओर बम बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है 21 फरवरी को भगवान की भोले की विशेष आराधना का पर्व मनाये जाने को लेकर जिले भर में रौनक दिखाई दे रही है।सोरों से लहरा गंगाघाट पर कांवड़ भरने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, मुरैना के अलावा उत्तर प्रदेश के आस पास जिलों के लोग पहंुच कर कांवड़ भरकर गुजर रहे हैं। जिसके चलते जिले भर की सड़को पर चारों ओर बम बम बोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। पैरों में घुंघरू, लवों पर बम बम बोले के जयकारें, कंधे पर कावंड़ रखकर बिना हारे थके कांवडिए अपने प्रिय ईस्टदेव के स्थान की ओर रवाना हो रहे हैं।
महाशिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक कर भगवान भोले नाथ को प्रंसन करेंगे।कहा जाता है कि महाशिव रात्रि पर जो भक्त सच्चे मन आस्था श्रद्धा के साथ सोरों लहरा गंगाघाट से कांवड़ भरकर जलाभिषेक करता है, उसे भगवान शिव प्रसन्न होकर उसकी समस्त मनोकामनाओ को पूरा करते हैं।

INPUT – Ravindra yadav