Visitors have accessed this post 1600 times.
आज हाथरस में नगर पालिका परिषद कार्यालय स्थित मीडिया हाउस पर पत्रकार राजदीप तोमर को ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव चुने जाने पर भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम किया गया , आपको बता दें कि ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन सम्पूर्ण भारत में पत्रकार हितों में कार्य करने वाला सबसे अग्रणी राष्ट्रीय संगठन है । इस मौके पर पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए राजदीप तोमर जी को फूल मालाओं से स्वागत किया एवं मिठाइयां बांटी , इस मौके पर राजदीप तोमर ने भी अपने सभी पत्रकार साथियों से कहा कि मैं सदैव पत्रकार हितों के लिए अपने साथियों के साथ संघर्ष करता रहूंगा ,पूर्व में भी पत्रकार साथियों के सम्मान के लिए जमीनी स्तर पर उतरा हूं और साथियों के सम्मान के लिए किसी भी हद तक कार्य करूंगा । स्वागत सम्मान के दौरान जिले के सभी हिस्सों से आये पत्रकारों ने शिरकत की । कार्यक्रम में सभी पत्रकार साथियों की सूची तैयार कर प्रशासन को दिये जाने एवं आई कार्ड जारी किये जाने की बात पर सहमति जताई गयी ।
इस दौरान भारत समाचार से सम्मी गौतम , ताजा टीवी से राहुल शर्मा ,सोनवीर चौधरी, एफ एम न्यूज से दिनेश कुशवाह , हिन्दी ख़बर से धीरज उपाध्याय , जनसंदेश टाईम्स से लकी शर्मा , ग्लोबल भारत से रामप्रकाश आजाद , न्यूज 18 से सुनील कुमार , स्वाराज एक्सप्रेस चैनल से इरफ़ान ख़ान , दैनिक भास्कर से मुकेश यादव , दैनिक सी एक्सप्रेस से जितेन्द्र कुमार , पंजाब केशरी से ऋतुराज चंचल , ANB चैनल प्यूष बब्बू ,सुदर्शन चैनल से मनोज जादौन , अमर उजाला से वीरो शर्मा , नगर संवाद से विपिन चौधरी , दैनिक जागर से समर चौधरी , दीपक पचौरी , दैनिक स्वदेश से आविद हुसैन , दैनिक लालसा से सुनील शर्मा ,अमर भारतीय से सोनू ख़ान ,TV24 से सफीक खांन , APN चैनल से मयंक वसिष्ठ , दैनिक आज से नरेश सागर , आदिल खान , BBCN न्यूज से सुशील पुंढीर , TV30 INDIA से रवीन्द्र यादव , पवन गुप्ता , समाचार एक्सप्रैस से नेत्रपाल पाठक , गोविन्द शर्मा , हमारा हाथरस संपादक आयोग दीपक , इण्डिया 24×7 से मानवेन्द्र प्रताप , अमर उजाला से खगेन्द्र तोमर , अरूणवीर पत्रकार , पत्रकार रवी गौतम , विधान केशरी से शशीपाल, हाथरस एक्सप्रैस संपादक राजू शर्मा , हाथरस का आईना संपादक अनिल कश्यप , समाजसेवी मुकेश गुप्ता , समाजसेवी आशीष सिंघल , विकास जौहरी, छोटू पौरूष , सभासद निशान्त उपाध्याय, सचिन गौड़ ,समाजसेवी नवीन शर्मा , कौशल , पत्रकार अरशद, अपना प्रदेश न्यूज से गौरव पचौरी आदि लोग मौजूदरहे ।
यह भी देखे : पानी के ऊपर ओवर ब्रिज कैसे बनाया जाता है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp