Visitors have accessed this post 1345 times.

हाथरस : हाथरस जंक्शन पर जल्द से जल्द शताब्दी का ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ने सदन में मुद्दे को उठाया , आपको बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हाथरस लोकसभा सांसद राजवीर दिलेर ने क्षेत्र की अहम समस्या शताब्दी ठहराव को लेकर सदन कार्रवाई के दौरान अपना विषय रखा, सांसद ने अपने वक्तब्य में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र हाथरस उत्तर प्रदेश में होकर गुजरने वाली रेल गाड़ी संख्या 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के क्षेत्र की जनता की भारी मांग पर 2 मिनट का ठहरा की अति आवश्यकता है जबकि नई दिल्ली से लखनऊ तक गाड़ी लगभग 6 जनपदों के स्टेशनों पर रुक सकती है तो हाथरस में क्यों नहीं अतः मैं सदन के माध्यम से माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी को अवगत अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र हाथरस जंक्शन पर रेल गाड़ी संख्या 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का 2 मिनट का ठहराव सुनिश्चित कराने की कृपा करें जिससे कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में से सफर करने वाले प्रत्येक नागरिक को स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की सुविधा मिल सके  । अब यदि रेल मंत्रालय द्वारा शताब्दी ट्रेन का हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ठहराव तय होता है तो यह हाथरस सांसद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी ।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़े : इन पौधों को घर में लगाने से नहीं आएंगे मच्छर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave