Visitors have accessed this post 303 times.
हाथरस-वार्ड नं.7 युवा सभासद निशान्त उपाध्याय द्वारा वार्ड के सफाईं मित्रों को मास्क व हाथों गिलिप्स वितरित किए गए!साथ ही युवा सभासद निशान्त उपाध्याय द्वारा वार्ड की जनता से अपील की वार्ड को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका का सहयोग करे!साथ कोरोना से बचने के लिए बार बार साबुन से हाथ धोए ओर सर्दी,खासी,जुखाम,बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले लापहरवाही बिल्कुल भी न करे!इस मौके पर सभासद निशान्त उपाध्याय,बबलू हँसमुख, व सभी वार्ड के सफाईं मित्र मौजूद थे |
INPUT – नरेश सागर