Visitors have accessed this post 489 times.

सासनी (हाथरस) : कस्बा के शिक्षक नगर में लॉक डाउन और कोरोना वायरस का अंत करने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सेनेटाइज किया गयां।

सेनेटाइज करते वक्त डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसडीएम हरीशंकर यादव तथा अन्य अधिकारियों के पहुंचने पर लेगों ने तालियां की गूंज से उनका स्वागत किया और दिन-रात इस मुसीबत क वक्त लोगों की हर संभाव मदद में अपनी ड् यूटी निभाने के लिए धन्यवाद किया। वहीं रात नौ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अव्हान पर दीप जलाकर देश के प्रति देशभक्ति का प्रर्दशन करते हुए एकता और अखंडता का संदेश दिया।

इनपुट : आविद हुसैन