Visitors have accessed this post 702 times.

बिजनौर में 5 और नये कोरोना पॉज़िटिव मिले। कल 3 कोरोना पोज़िटिव की पुष्टि हुई थी। बिजनौर अब कोरोना मरीज़ों की संख्या 8 हुई। इनमें की तीन की सोमवार को और पांच की रिपोर्ट मंगलवार को अाई। सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि इनमें से दो नजीबाबाद, दो हल्दौर और एक सहसपुर का जमाती शामिल है। संबंधित मरीजों के परिजनों की प्रारंभिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही हैं।

INPUT – लोकेन्द्र कुमार