Visitors have accessed this post 819 times.

TV30 INDIA (रिपोर्ट- राहुल शर्मा): हाथरस सांसद राजेश दिवाकर ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर हाथरस तालाब चौराहे के ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चर्चा की ,श्री दिवाकर द्वारा बताया गया कि ओवरब्रिज की स्वीकृति के बाद उसके निर्माण कार्य हेतु पहली किस्त भी जारी करदी गयी है , जिससे कि ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जायेगा , पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दिवाकर जी ने तालाब चौराहे पर ओवर ब्रिज को बनबाने को लेकर किये गये अपने अनेक प्रयासों की चर्चा भी करी साथ ही इस मुद्दे पर रेल मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक किये गये प्रयासों के विषय में बताया , क्योकि कहीं न कहीं तालाब चौराहे पर ओवर ब्रिज न होना हाथरस की प्रमुख समस्याओ में से एक थी और यह मुद्दा चुनावों के दौरान प्रत्याशियों का मनपसंद मुद्दा बन जाता था और इसही मुद्दे को लेकर , हाथरस की आम जनता के वोट बैंक पर निशाना साधा जाता था और इन्ही कारणों के चलते तमाम राजनैतिक दलों से जुडे नेताओं में इस का श्रेय लेने की होड सी लगी है इस ही लिए हाथरस सांसद राजेश दिवाकर ने अपने द्वारा किये गये प्रयासों को साक्ष के साथ मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया , वहीं दूसरी ओर मुकेश पौरूष प्रकरण में श्री दिवाकर ने कहा कि इस प्रकरण की जांच जारी है और दोषी बख्शे नही जायेंगें ।
प्रेस वार्ता के दौरान सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना , पूर्व विधायक विजेन्द्र सिंह , ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पाण्डये, तुलसी प्रसाद अग्रवाल, प्रभात पचौरी, मोहित सिसौदिया, प्रमोद मदनावत, उपेन्द्र वाष्णेय, संतोष पुण्ढ़ीर, डा0. महेन्द्रपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, मूलचन्द वाष्णेय, रामकुमार माहेश्वरी, मोरमुकुट गुप्ता, राजपाल सिंह दिशवार, टर्मेश सैंगर एडवोकेट, बृजेश शुक्ला, यतेन्द्र वाष्णेय, अशोक गोला, रमेन राजपूत, ब्रजेश वशिष्ठ, अजय रावत, रूपेश उपाध्याय, सुनील गुप्ता, संदीप ठाकुर, हेमन्त गौतम, अरविन्द चौधरी, पंजाबीलाल दिवाकर, इसरार पहलवान, राजेश फौजी, अनुज चौधरी, चन्द्रवीर चौधरी, व्यापारी नेता अतुल आंधीवाल, जि.प.स. सत्तो फौजी, प्रदीश शर्मा, नारायणलाल सभासद, दीपक राना, नवीन शर्मा, श्यामसुन्दर राना, अंकित बंसल, नेहनू पण्डित, अंकित गौड़, सुनीता मिश्रा, भीकम सिंह चौहान, भगवती प्रसाद दीक्षित, लोकेश भारद्वाज, अरविन्द दिवाकर, नीरज रावत, विनय भारद्वाज, मुकेश कुमार, शशांक पाराशर, प्रदीप अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।

हाथरस और आस पास की खबरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर देखने के लिए , गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA एप्प को डाउनलोड करें ।

यह भी देखे : भारत की सबसे खतरनाक दो नदियां

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp