Visitors have accessed this post 733 times.

हसायन(हाथरस) : कोतवाली क्षेत्रा के गांव छीतीपुर में अपने खेत पर मकान बनाकर रह रहे एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार की सुबह दो बजे के लगभग आग लग जाने से नकदी के अलावा अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पीडि़त व्यक्ति के द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई। लेखपाल ने सुबह पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। रनवीर सिंह यादव पुत्रा नन्नू सिंह यादव निवासी मौहल्ला अहीरान कस्बा हसायन गांव छीतीपुर स्थित पंचायत घर के पीछे खेत पर मकान बनाकर रह रहे थे। तभी शुक्रवार की सुबह दो बजे के करीब घर के अंदर से अचानक गर्माहट महसूस होने पर रनवीर के पुत्रा प्रीतम सिंह ने गर्माहट का कारण जानने के लिए घर से बाहर निकले तो घर के छप्पर में आग लगी देखकर प्रीतम ने शोर मचाया। शोर मचाने पर प्रीतम सिंह ने घर के अंदर सो रहे अपने पत्नी पूनम व बच्चे हिमांशु, कन्हैया व आरव को निकालकर आग में से सामान निकालने का प्रयास किया तो घर में आग की तेज लपटें उठने के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया। रनवीर सिंह ने बताया कि दो दिनों पहले उनकी मां की तेरहवीं होने के कारण उन्होंने रूपयों का इंतजाम किया था। वह भी आग की भेंट चढ़ गए। जबकि प्रीतम सिंह के गाडी के कागज खाद्यान्न, कपडा के अलावा भूसा भी जल गया।

 

हाथरस एवं आस पास की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें , TV30 INDIA न्यूज ऐप , तुरंत डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp