Visitors have accessed this post 1820 times.

सासनी (हाथरस) : कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई इस आपात स्थिति में हर कोई परेशान हैं चाहे वह जनता का व्यक्ति हो अथवा सरकारी अफसर सभी इस कोरोना युद्ध में अपनी-अपनी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभा रहे हैं मगर इस वायरस के हमले को लेकर प्रशासनिक अफसरों के साथ पुलिस की भी नींद उडी हुई है। पता नहीं कब किस घर से कोरोना पॉजिटिव निकल आए। ऐसे में अफसर लोगों को घर-घर राशन पहुंचाकर उन्हें लॉक डाउन के दौरान मदद पहुंचा रहे है।

मंगलवार को तहसीलदार निधि भारद्वाज ने कोतवाली चौराहा, न्यू बिजलीघर तथा शहर में अन्य जगहों पर खाने पीने की वस्तुएं लोगोंको बांटी। तहसीलदार ने कहा कि इस युद्ध में कोरोना के हमले से बचने का लॉक डाउन का पालन करना ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। सरकार द्वारा भेजा गया राशन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। किसी भी जरूरतमंद को इस से बंचित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लॉक डाउन का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है। तहसीलदार ने लोगों को राशन बांटते वक्त सोशल डिस्टेंस, तथा फेस मास्क का प्रयोग करने की अपील की। जिससे इस वायरस के हमले से बचा जा सके।

इनपुट : आविद हुसैन