Visitors have accessed this post 510 times.

सिकन्दराराऊ: हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा अभियुक्त पवन पुत्र भूरे सिंह निवासी भैंसमई थाना सि0राऊ जनपद हाथरस को 03 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व अधबनी शराब(लहन) करीब 150 लीटर तथा 600 ग्राम यूरिया खाद सहित गिरफ्तार किया तथा एक अन्य अभि0 विनय उर्फ बाबू जी मौके से फरार हो गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 148/2020 धारा 60(2)62 आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत किया गया ।

INPUT – Ravindra yadav