Visitors have accessed this post 524 times.
हाथरस : हाथरस में कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद से हाथरस पुलिस में सख्ती दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल हाथरस के निर्देशन पर सासनी थाना की बॉर्डर सीमा पर सासनी पुलिस द्वारा की जा रही है चेकिंग ।
COVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने हेतु की जा रही है चेकिंग।
सासनी में बैरियरो एवं अन्य स्थानों पर की जा रही हे सघन चेकिंग ।
आमजन से सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने एवं अनावश्यक रूप से घरो से बाहर न निकलने की जा रही है अपील I