Visitors have accessed this post 682 times.

हाथरस में निकले कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर प्रशासन सतर्कता के तौर पर शहर के कुछ प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज कराते हुए वहां के लोगों की स्वास्थ्य जांच कराएगा वह प्रमुख स्थान निम्न वत हैं –

घण्टाघर से बांस मण्डी तक रोड , जोगियान गली घंटाघर से नजिहाई तक , चून वाले डण्डा से दोंनो ओर तेलियान गली , रोहट दोनों तरफ से चूना वाला डंडा से दाईं ओर गोपीगंज चावल गेट तक , जय राधे गली , मौ गडडा , चूड़ी वाली गली , हनुमान गली , सूपान गली पटेमा गली , शर्मा चौमुखा गली , सक्का खाई , चौबे वाली गली , चूना डंडा से बुर्जवाला कूआ बजरिया , नत्थीलाल गली मौ.कहारान गली , पत्थर बाजार ,मोती बाजार, हलवाई खाना ,नया गंज ट्रांसफार्मर तक , रेलवे क्वार्टर सिटी स्टेशन मेडू रोड , बिछिया गली , हनुमान गली सक्का गली तबेला गली , डिब्बा गली लहरा गली , बौहरान चौक जीवनलाल गली , मालिन गली , दिल्ली वाला मोहल्ला मनोहर द्वारिकाधीश गली , हीरा लाल क्वार्टर पंजाबी कॉलोनी , पंजाबी कॉलोनी रामनगर कॉलोनी, मुरसान गेट पूर्व साइड , मस्जिद वाली गली आंशिक गांधीनगर , अंबेडकर चौक वाली गली लक्ष्मी नगर , जागेश्वर गेट नंबर 1 , गंगाधर मुरसान गेट किशोर टॉकीज के पास , विद्यापति नगर गली नंबर 2 आंशिक गांधी नगर , माहौर गेस्ट हाउस , जवाहर गली लाला वाला पेच रेलवे लाइन , सब्जी मंडी मुंसिफ गली , रामलीला मैदान कोजडान गली बंगाली गली , बख्तावर की तिकोनिया गली पुरानी छपेडिया , पीपल गली ,मट्टरूमल गली ,जैन गली , सीकपान गली , सीकपान गली चोर गली , तालाब चौराहा, मथुरा वाला रोड ,डाक खाने वाली गली कोतवाली, भुरजियान गली घंटाघर रोड स्टेट बैंक, बुर्ज वाला कुआं रोड , रामनगर कॉलोनी पंजाबी कॉलोनी , मुरसान गेट पश्चिम साइड , आंशिक लाला का नगला महात्मा गांधी स्कूल रोड , अंबेडकर चौक बस्ती , लक्ष्मी नगर रोड से महात्मा गांधी स्कूल से आगे , जागेश्वर गेट नंबर 2 , डॉ विमल वाली गली , गांधीनगर, गुड़िहाई बाजार से तिवारी गली तक , दाल मिल कंपाउंड चामड़ गेट , गुडि़या वाला पेच , बंगाली गली बख्तावर गली केशव गली , जैन गली , चैंन गली , जैन गली , कनबजिया गली बैनीगंज , सीकनापान गली जय किशोर गली , गुड़िहाई बाजार बंदरवन गली , धीमरान गली कोजडान गली, मोहनगंज बेनीगंज डीएम कार्यालय , सासनी गेट रामलीला मैदान भोजराज 123 बागला मार्ग ।

हाथरस की हर छोटी-बड़ी अपडेट को सबसे पहले जानने के लिए TV30 INDIA के एंड्रॉयड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें , अभी तुरंत फ्री में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp