Visitors have accessed this post 130 times.

हाथरस 5 मई। प्रदेश के मैनपुरी जिले में सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र नारे बाजी करने के विरोध में सभासद अभिषेक राज व माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष अरुन माहेश्वरी के संयुक्त नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पहुँच जिलाधिकारी की अनुपस्थिति मे ओसी कलेक्ट्रेट संजय सिँह को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

सभासद ने कहा है कि मैनपुरी मे 4 मई को सपाइयों द्वारा रोड शो के दौरान करहल चौराहे पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना और पीएम मोदी व सीएम योगी को अभद्र टिप्पणी करने से वाल्मीकि समाज के लोगों मे आक्रोश है। सपाइयों का यह कृत उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद चौधरी वाल्मीकि ने कहा कि देश के महापुरुषों की मूर्ति को तोडना समाज मे आराजकता को बढ़ावा देना है। सभासद ने उक्त आरोपियों को गिरफ़्तार कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस मौक़े पर सभासद अभिषेक राज के साथ रवि कुबेर वाल्मीकि, विकास वाल्मीकि, गौरव कुमार, बनवारी लाल सोनी, पवन वाल्मीकि सहित दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद थे।