Visitors have accessed this post 550 times.

TV30 INDIA
कुशीनगर : पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों का हक़ और अधिकार है, समाज एवं सरकार यह दोनों पत्रकार सुरक्षा की जिम्मेदारी है, पत्रकार स्वच्छ वातावरण महसूस करें, निर्भय और निष्पक्छ होकर दिशा और दशा बदलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके. पत्रकारों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित हो इसके लिए मैं शासन में आवाज उठाऊंगा.

उक्त बाते कुशीनगर जनपद के साखोपर में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति उ.प्र. द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार सम्मलेन एवं गोष्ठी के “पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा अधिकार है” विषय पर बोलते हुए मुख्या वक्ता के रूप में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहीं.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्रति पूर्ण रूप से पत्रकारों को निष्पक्ष और सम्वेदनशील होकर कार्य करना होगा, ऐसे में कभी-कभी पत्रकार असुरक्षित होने कि स्तिथि में आ जाते है लेकिन उन्हें डरने कि जरुरत नही है, उनकी सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, श्री मौर्या ने कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों के मनोबलों को बढाने के लिए आयोजित किये जाने चाहिए, समाज और स्वच्छ छवि के गैर पत्रकार लोगो को बढ़ चढ़कर अपेक्षित सहयोग भी दिया जाना चाहिए, पत्रकार महासम्मेलन लखनऊ में कराने का आमंत्रण देते हुए समिति के पदाधिकारियों से कहा कि अगला अधिवेशन लखनऊ में कराये तो मै समिति को अपना भरपूर सहयोग व योगदान देने को तैयार हूँ, हम चाहते है कि पत्राकारों की सुरक्षा कि मुहिम राजधानी से शुरू हो.

कार्यक्रम में वक्ता एवं अपने को एक पत्रकार के रूप में प्रदर्शित करते हुए विधायक मणिकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता मेरे जहन में है और मै इससे भली भांति परिचित हूँ क्योकि 10 वर्ष की आयु से ही मेरी रूचि पत्रकारिता के क्षेत्र में रही और मैंने एक समाचार पत्र भी लांच किया था किन्तु विषम परिस्थितियों में उसे आगे नही चला सका, पत्रकार सुरक्षा कानून कोई भीख नही है यह अधिकार है, सरकार यह कानून बिल लाये या न लाये यह विषय नहीं है लेकिन पत्राकारों की सुरक्षा चिंतन का विषय अवश्य है, पत्रकारों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी, हम पत्रकार सुरक्षा कानून के मोहताज नही है लेकिन जब तक यह बिल पास न हो हम सदन में इसकी आवाज समय समय पर उठाते रहेंगे.

उ.प्र. कर्मकार एवं संनिर्माण कल्याण बोर्ड के सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह ने भी पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर सम्मलेन में चिंता जताई.

वहीं कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिगिनेश कलावाडिया के वक्तव्य को देश के कौने कौने से आये पत्रकारो ने बहुत ही गंभीरता से सुना और साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह जी को भी कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने के लिए धन्यवाद भी दिया ।

कार्यक्रम में देश के अलग अलग हिस्सों से आये पत्रकारों को उनके द्वारा की गयी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित भी किया गया और इस ही क्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पत्रकार राजदीप तोमर को सम्मानित किया गया साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही सम्मलित हुए पत्रकार राहुल शर्मा , सूरजभान बधेल , पंकज बधेल , खाकिल अंसारी एवं सपना ठाकुर सहित कयी वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।

 

पत्रकार जगत एवं पत्रकार सुरक्षा कानून से सम्बन्धित खबरों एवं सूचनाओ की अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें TV30 INDIA एप्प को ।

यह भी देखे : वृंदावन के निधिवन का रहस्य जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp