Visitors have accessed this post 796 times.

हाथरस : सहपऊ  क्षेत्र में दोपहर लगभग दो बजे आये आंधी तूफान ने तबाही मचा दी। आंधी के साथ-साथ बारिश की बूंदे भी आई। दोपहर की आंधी से किसानों के खेत में से भूसा उड़ गया। गांव कुकरगंवा निवासी 25 वर्षीय युवक दीपू पुत्र कुमर पाल बाइक को लेकर जलेसर रोड ( मानिकपुर ) किसी कार्यवश जा रहा था। रास्ते में आई आंधी से एक नीम का विशाल पेड़ टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा।  उसको अधिक चोट नही आई लेकिन वह बेहोश हो गया। वही खेरिया गाँव मे नहर की पटरी पर आम के पेड़ों के नीचे कई पशुपालकों ने धूप से बचाव हेतु छाया में अपने पशु बाध रखे थे तेज आँधी व तूफान के कारण एक पेड़ गिर गया जिसके नीचे गिर्राज सिंह पुत्र किशोरी लाल बघेल निवासी खेरिया की दो भैसे दब गई जिसे एक भैस मौत हो गयी दूसरी भैस गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय