Visitors have accessed this post 424 times.

जब से लाँकडाउन हुआ है तब से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो लोग जहां हैं वह वहीं रुके हैं उनके लिए जाने की व्यवस्था बस या ट्रेन से की जा रही है। कल सिकंदराराऊ रोड पर लगभग 26 लोग पीलीभीत बदायूं बरेली के लिए पैदल ही जा रहे थे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल एवं वरिष्ठ पदाधिकारी मदन गोपाल वार्ष्णेय ने लोगों को रोककर पूछा तो उन्होंने कहा था। कि हम लोग हैदराबाद और हरियाणा के झज्जर से पैदल ही आ रहे हैं तो दोनों पदाधिकारियों ने उनको रोककर अपर जिलाधिकारी हाथरस के समक्ष फोन पर वार्ता कर समस्या को रखा। अपर जिला अधिकारी जेपी सिंह ने दोनों पदाधिकारियों से कहा कि आप इन लोगों को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे हम इनके बस की और खाने-पीने की व्यवस्था करते हैं। रात्रि में ही उनकी। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और बस स्टैंड पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया दोनों पदाधिकारियों ने अपनी टीम के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के दीपक भारद्वाज, रोटी बैंक के चेतन अग्निहोत्री आदि को बुलाकर रात्रि मे उनकी व्यवस्थाएं कराई सुबह पुनः सभी पदाधिकारी उनकी देखरेख और उनकी व्यवस्था में लगे रहे। लगभग दोपहर में एक बस यूपी 81एएफ7622 मे सभी औपचारिकता पूर्ण करती हुई तहसील से गंतव्य स्थान तक रवाना हुई तब जाकर एडीएचआर ने राहत की सांस ली और उन लोगों को उनके गंतव्य तक निवास स्थान तक पहुंचाने में भरपूर मदद की।

INPUT – Adil Khan

यह भी पढ़े : घर बैठे बनाएं हेल्दी और टेस्टी बटर स्कॉच आइसक्रीम बड़ी ही आसानी से

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave