Visitors have accessed this post 645 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव वंशबाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव मलामई स्माइलपुर में दबिश देकर अवैध रूप से कच्ची शराब की चलाई जा रही फैक्ट्री को पकड़ा। पुलिस ने मौके से शराब बना रहे एक आरोपी को दबोचा । वही मौके से दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण एवं लहन , यूरिया आदि को बरामद किया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाल प्रवेश राणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव मलामई स्माइलपुर स्थित एक ट्यूबेल पर कच्ची शराब बनाई जा रही है। जिस पर टीम के साथ दबिश दी गई। मौके से शैलेन्द्र पुत्र अनार सिंह निवासी गांव मलामई स्माइलपुर को गिरफ्तार किया । वही मौके से सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी गांव मलामई स्माइलपुर व जशवीर सिंह उर्फ नैना पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव जरीनपुर भुरका भाग गए। आरोपी के कब्जे से टीम ने 5 लीटर कच्ची शराब , लहन एवं 500 ग्राम यूरिया समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। मामले में वांछितो को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। टीम में एसआई सुरेंद्र कुमार , आरक्षी विकास कुमार , नरेश चन्द्र , शेखर शामिल थे।
इनपुट : अनूप शर्मा









