Visitors have accessed this post 405 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : नगर पालिका सीमा अंतर्गत कासगंज रोड स्थित सदलापुल पर बन रहे बाईपास पर जल निकासी के सम्बंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने परियोजना अधिकारी एनएच 91 अलीगढ़ को सम्बोधित करते हुए एक पत्र भेजा है। जिसमे उन्होंने कहा है कि सम्पूर्ण कस्बा की जल निकासी हेतु पंत चौरहे से कासगंज रोड स्थित सदलापुल तक पक्का नाला सुचारू रूप से संचालित था। किंतु सदला पुल के पास बाईपास का निर्माण होने के कारण फ्लाई ओवर हेतु पिलर बनाए गए है। जिससे नाला टूट गया है । जिससे जल निकासी बाधित हो गई है। उक्त में अस्थाई जल निकासी की व्यवस्था भी आपके स्तर से नही की गई है। जल निकासी न होने के कारण मोहल्ला रोशनगंज , बारहसैनी , नगला शीशगर , नगला लाला , शाहबुद्दीनगंज क्षेत्र में जल भराव होने लगा है। जिसकी शिकायत आए दिन नगरपालिका को प्राप्त हो रही हैं तथा सभासद एवं जनता द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है । वही 2 माह के पश्चात मानसूनी बरसात प्रारंभ होने जा रही है । जिससे शहर में जलभराव हो सकता है । जलभराव होने के कारण घातक बीमारियां जन्म ले सकती हैं एवं जनता की जानमाल को भी हानि हो सकती है । उन्होंने इस समस्या का शीघ्र निदान करने हेतु आग्रह किया है ।

इनपुट : अनूप शर्मा