Visitors have accessed this post 1059 times.

हाथरस। लॉक डाउन के चलते हुए जुमा अलविदा की नवाज शुक्रवार को कस्बा की मस्जिदों में नही की गई अता , मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमा अलविदा की नमाज अपने घरों में ही की अता , इस दौरान इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने सामाजिक दूरी का रखा विशेष ध्यान , लॉक डाउन के चलते सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने की अनुमति नही की गई प्रदान , जिसके चलते पाक माह रमजान में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने पूरे माह अल्हा की इबादत अपने घरों में ही की और नमाज भी घरों में की अता ,
जुमा अलविदा के मौके पर नमाजियों ने हाथ उठाकर अल्हा से देश मे फैली कोरोना संक्रमण महामारी के खात्मे की मांगी दुआएं , जुमा अलविदा के चलते पुलिस प्रशासन चौकन्ना आया नजर , कस्बा की मस्जिदों पर पुलिस बल रहा तैनात, वहीं छोटे छोटे बच्चों ने जुमा अलविदा के मौके पर घरों में नमाज अता कर अल्हा से कोरोना वायरस के खत्म होने की दुआएं , कोतवाली सिकंदराराऊ का मामला ।

INPUT – अनूप शर्मा