Visitors have accessed this post 375 times.
सादाबाद। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सादाबाद द्वारा बुधवार को कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस, मीडिया कर्मी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने आज कस्बे के पैठ बाजार में बिसाबर चौकी प्रभारी मोहित राणा व मीडिया कर्मी हरेश चौधरी ,राजेश गौतम को सम्मानित किया
इस अवसर बहन बिसाबर प्रभारी बहन मिथलेश ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ, पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान ह्रदय की गहराइयों से किया जाना चाहिए। अपनी सावधानी की लिस्ट में ‘थिंक राइट’ को सबसे ऊपर रखें। संकट में निडर और निर्भय होना हमारी जिम्मेदारी है।
INPUT – samar Chaudhary