Visitors have accessed this post 438 times.

हाथरस : सरकार द्वारा जगह जगह चिकित्सालय खुलवा रखे हैं बावजूद इसके उन हॉस्पिटलों में अक्सर डॉक्टर नदारद दिखते हैं और उन नदारत हुए डॉक्टरों के चलते स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी हाथरस ने औचक निरीक्षण करते हुए एक प्राइवेट नर्सिंग होम में छापा मारा , छापा मारने के दौरान उस नर्सिंग होम में सासनी में तैनात डॉक्टर प्रदीप रावत ओपीडी करते मिले , मौके पर ओपीडी के पर्चे दवाइयों के पर्चे मरीज सहित पाए गए जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा सख्ती दिखाते हुए तुरंत नर्सिंग होम को सील कर दिया गया और डा. प्रदीप रावत को सासनी एम0ओ0आई0सी0 के पद से हटा दिया ,

आपको बतादें कि टेलीफोन के द्वारा की गयी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी पर तैनात एम0ओ0आई0सी0 डा0 प्रदीप रावत अपने तैनाती स्थल पर आये हुए रोगियों का उपचार न कर अपनी पत्नी डा0 माधवी शर्मा द्वारा स्नेह हाॅस्पीटल एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेंटर (नर्सिंग होम) स्थित आगरा-अलीगढ रोड हाथरस पर सेवाऐं दे रहे हैं। साथ ही अवगत कराया गया कि डा0 रावत द्वारा उक्त हाॅस्पीटल में काफी समय से प्राइवेट प्रेक्टिस कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज पूर्वान्ह लगभग 11ः20 बजे उक्त हाॅस्पीटल पर पहुँचकर जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण कर जाँच की गई । डा0 प्रदीप कुमार रावत डाक्टरी कक्ष (ओपीडी कक्ष) में बैठे हुए पाये गये, जहाँ पर उपस्थित एक मरीज को डा0 रावत द्वारा पर्चों पर कुछ दवाईयाँ आदि लिख कर दी जा रहीं थीं एवं काफी संख्या में डाॅक्टरी पर्चें उपलब्ध पाये गये। जबकि नियमानुसार इन्हें प्रातः 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक अपने तैनाती स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी पर रहकर मरीजों को देखा जाना चाहिए था।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त गम्भीर अनियमितताओं के क्रम में डा0 रावत को एम0ओ0आई0सी0 सासनी के पद से तत्काल रूप से हटा दिया गया है एवं डा0 उनकी जगह डा0 राजनारायण सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी के रूप में वहाँ तैनात किया गया है। उक्त क्लीनिक (नर्सिंग होम) एवं अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर को सील करा दिया गया है। और अब डा0 रावत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सम्पूर्ण प्रकरण की रिपोर्ट प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन लखनऊ को भेजी जा रही है।

इनपुट : राजदीप तोमर