Visitors have accessed this post 368 times.
सिकंदराराऊ : एटा रोड रोड स्थित गांव बमनहार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की हुई नृशंस हत्या का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वही एक आरोपी पुलिस की पहुँच से दूर है।
कोतवाल प्रवेश राणा ने सियाराम पुत्र कुंदन सिंह निवासी गांव बमनहार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गत शुक्रवार की रात्रि को गांव निवासी रामा देवी बेबा श्यामपाल ने अपने पुत्र सुरेश एवं भतीजे महेंद्र पुत्र सुखपाल के साथ मिलकर सियाराम की हत्या की थी और आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग गए थे। आरोपियों के खिलाफ मृतक सियाराम के पुत्र संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे उसने आरोप लगाया था कि रामादेवी मृतक सियाराम के पास आती जाती थी और उनसे रुपए लेती रहती है। मृतक सियाराम के पुत्र बाहर रहते है । जब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। जिससे पिता सियाराम ने रामादेवी को रुपए देना बंद कर दिया। इससे कुपित होकर रामादेवी ने अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर सियाराम की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी रामादेवी एवं सुरेश को गिरफ्तार किया है। वही महेंद्र अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग किए हथियारों को बरामद कर जेल भेजा है। पुलिस अब महेंद्र को गिरफ्तार करने में जुट गई है।
INPUT – अनूप शर्मा