Visitors have accessed this post 638 times.
जिसमें ट्रोला के चालक परिचालक गंभीररूप से घायल हो गए । हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटवाया तथा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है ।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एटा की ओर से उमर सेद पुत्र आमीन निवासी हरियाणा अपने परिचालक जाहिद पुत्र शाहिल निवासी भरतपुर राजस्थान के साथ ट्रोला लेकर अलीगढ़ की ओर जा रहे था। जैसे ही ट्रोला एटा रोड स्थित एक होटल के पास पहुँचा तभी सामने से आ रही अंडों से लदी एक कैंटर गाड़ी से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए । वहीं ट्रोला के चालक परिचालक गंभीररूप से घायल हो गए । घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया तब कहीं जाकर रोड सुचारू हो सका । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालक परिचालक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।
INPUT – अनूप शर्मा