Visitors have accessed this post 660 times.

कस्बा हसायन के मोहल्ला कोलियाँन में लोकडॉउन के अन्तर्गत गरीब बेसहारा लोगों को AMU छात्रनेता जानिब हसन व जाहिद अली फ़ौजी ने गरीब बेसहारा महिला पुरुषों कीआर्थिक मदद की,और जानिब हसन का कहना है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते हुए पूरा देश कोरोना से लड़ रहा हैं वही दूसरी तरफ गरीब बेसहारा लोग आर्थिक रूप से परेशान है इसलिए लोगो को अपने पड़ोसियों की मदद करना चाहिए और आप को जहाँ भी गरीब लोग मिले उनकी मदद जरूर करे और कोरोना के दौर में किसी के साथ भेदभाव ना करें। जिसमें उपस्थित -जानिब हसन पूर्व कैबिनेट,छात्र संघ नेता AMU, जाहिद अली फौजी वरिष्ठ नेता सपा, नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर, रोहताश माहौर,बसन्त कुमार,राहुल वार्ष्णेय, आकिल, राम कुमार,डॉ0 अशरफ अली,शहवाज़ क़ुरैशी मौलाना फरहान ओवैसी, नज़र मोहम्मद, सगीर पैकार, चाँद बाबू, सब्बीर खा, आमिर खान,विष्णु वार्ष्णेय,आदि |

INPUT – Manoj Jadon