Visitors have accessed this post 296 times.

कालपी (जालौन)-आज सभी को अवगत कराना है कि रविवार को राजेन्द्रनगर (उरई)के जो एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था जिसके पष्चात उनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की गयी जिसमे आज उनकी पत्नी एवं बहिन की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। तथा कालपी मे बीते 9 मई को मोहल्ला उदनपुरा मे कोरोना पॉजिटिव 7 लोग एक ही घर के पाए गए थे साथ ही आज कालपी मोहल्ला मिर्जा मंडी (जुल्हेटी) की निवासी एक महिला जो डिलवीरी करने हेतु कानुपर गयी हुयी थी, जिनकी वहाँ जांच करायी गयी, जिसमे बुधवार को उनकी भी रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कालपी नगर मे हड़कंप मच गया वही मौके पर उप जिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुंदर सिंह ,व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे की मौजूदगी मे टीम मे तत्काल सक्रियता बरतते हुए पूरे एरिया को सैनिटाइज किया तथा उस इलाके को सील कर दिया गया साथी ही उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है जो भी लोग संक्रमित के संपर्क मे आए है उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।अब जनपद मे कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 47 हो गयी है। अब जनपद के कुल एक्टिव केस की संख्या 04 हो गयी है।

INPUT – योगेश द्विवेदी