Visitors have accessed this post 492 times.

कालपी( जालौन)- गोहन बीमार मृतक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में हुई मौत का प्रमुख कारण कोरोना वायरस ही निकला! कोरोनावायरस के संक्रमित होने से ही मौत हुई है। मृतक की कोरोना पांजटिव रिपोर्ट आने के बाद।जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने मृतक के गांव गढ़िया का दौरा किया। और ग्राम गढ़िया को सीज कर पूरे क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। अपितु तहसील स्तरीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्राम गढ़िया व ईटो चौकी क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा उवारी को कल कोरोनटाइन व सैनेटाइज कर दिया गया था दोपहर में जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम गढ़िया पहुंचकर मौका मुआयना किया। जहां पर मृतक व्यक्ति के परिवरीजनों और संपर्क में आए 33 लोगों को एंबुलेंस के द्वारा सैंपल हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है। जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शासन प्रशासन अगला कदम उठाएगा! मृतक का पूर्व से ईलाज कर रहे ईंटों नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कार्यरत डाक्टर ओमनारायण राजपूत को भी सैम्पल हेतु भेजा गया है। मृतक के संपर्क में आए ससुरालीजनों सहित ग्राम धरमपुरा उबारी के 8 लोगों को सैपल हेतु भेजा गया! इस प्रकार परिवार और ससुराल के लोगों को मिलाकर कुल 41 लोगों को सैम्पल हेतु भेजा गया है! जिनमें कुछ महिलाएं भी है।जानकारी तो यही भी है कि उस व्यक्ति के संपर्क में ईटों और आसपास के कई ग्रामों के लोग आए है। जिनमे ग्राम सोनापुर व प्रथ्वीपुरा के भी लोग सम्मिलित हैं! मृतक ब्यक्ति की कोरोना पांजटिव रिपोर्ट आने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिर भी कुछ लोगों के द्वारा लांक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है यह चिंन्तनीय है। जरूरत महसूस होने पर शासन प्रशासन के द्वारा कुछ और लोगों के सैम्पल लिये जा सकते हैं! दोनो ग्रामो मे गोहन थाना और ईंटों चौकी पुलिस मुस्तैद है!
इस मौके उपजिलाधिकारी शालिगराम, सीओ संजय शर्मा थानाध्यक्ष गोहन राजीव बैस ईंटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई कृष्ण नारायण, जयवीर सिह, अनिल यादव सहित पुलिस फोर्स व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही |

INPUT – योगेश द्विवेदी