Visitors have accessed this post 308 times.

अफसरों ने धर्मगुरुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश किये जारी।

सहपऊ कस्बे में अनलॉक -1 में आठ जून से धार्मिक स्थलों के खुलने के निर्देश जारी होने के बाद कोतवाली परिसर में कोतवाल सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक हुई। कोतवाल ने बैठक में शामिल कस्बे और देहात के धार्मिक स्थल के पुजारी, व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों को बताया कि उनके सहयोग से सहपऊ एवं उसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नही मिला है। अब सरकार ने सोमवार से धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों को देखते हुए हम सब का कर्तव्य है कि जिस प्रकार अब तक आप लोगों ने सामाजिक दूरी बनाए रखी है और मास्क पहना है, इसी प्रकार धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। बिना मास्क पहने किसी को भी मंदिर एवं मस्जिद अंदर प्रवेश न करने दें। मंदिरों में फूल,फल, मेवा एवं प्रसाद चढाना वर्जित है। इसके साथ ही मंदिर के भीतर एवं बाहर कोई व्यक्ति घर से बना प्रसाद अथवा दुकान से लिया गया प्रसाद वितरण नही करेगा। कोरोना महामारी से बचने के लिए यह मूल मंत्र है। इस मौके पर एसएसआइ बिजेंद्र सिंह, एसआई अखलेश कुमार बघेल, राजेंद्र शुक्ला,अंशुल शर्मा,सचिन वर्मा, गोपाल शुक्ला, बच्चू शुक्ला,राम कुमार गुप्ता उर्फ छकौड़ी सेठ, नीरज वर्मा,देवा लाला, आसिफ अली, सतेंद्र शर्मा, दिनेश नायक, हेमंत शुक्ला, हरीश सेठ, छेदा सेठ, राजीव वार्ष्णेय,प्रख्यात वार्ष्णेय,आकाश उपाध्याय, दीपक बजाज,मनोज वार्ष्णेय,राधेश्याम गुप्ता,संजय वार्ष्णेय,शिव शंकर वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, रवि पंसारी व जीतू गुप्ता आदि मौजूद थे।

INPUT – Akhilesh kumar