Visitors have accessed this post 501 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
राष्ट्रमानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा के आदेशानुसार संगठन के पदाधिकारियों ने कस्बा मुरसान में मुरसान पुलिस का फूल मालाओं के साथ स्वगात किया । तथा कौराना योद्धा के रूप में मुरसान कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित पत्र दिए । और फूल मालाओं के द्वारा सम्मान किया । इस मौके पर मुरसान कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज कमल सिंह यादव , एवं पूर्व चेयरमैन की गिर्राजकिशोर शर्मा तथा राष्ट्रमानव अधिकार एवँ भृस्टाचार निवारण के पदाधिकारी मौजदू रहे ।








