Visitors have accessed this post 294 times.

सिकंदराराऊ . शासनादेश के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है । तो उसके घर से 250 sq.मीटर तक ही पहले केस में हॉट स्पॉट बनाया जा सकता है । लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पूरे बाजार को ही सील कर दिया है । जबकि मोहल्ला रोशनगंज बाजार इस परिधि में नहीं आ रहा है। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण आज सुबह उपजिलाधिकारी महोदय से उनके आवास पर मिले और व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया ।
उन्होने पूर्ण आश्वासन दिया कि यदि गलती होगी तो नगर पालिका द्वारा दोबारा नाप करा ली जाएगी। तदुपरांत व्यापारी पदाधिकारीगण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉक्टर ब्रजेश कुमार से मिले और उन्हें जिलाधिकारी महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा और माँग की की उपरोक्त समस्या का अविलंब निदान कराया जाए । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नगराध्यक्ष संजीव महाजन ,उपाध्यक्ष नीरज वैश्य , प्रवीण वार्ष्णेय डोबी भाई अजय चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

INPUT – अनूप शर्मा