Visitors have accessed this post 278 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

सासनी ( हाथरस) : गांव लुटसान में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्र के अंतर्गत अधिक काम लेने पर मजदूरों में आक्रोश छा गया। मजदूरों ने एकत्र होकर तहसील में धरना दिया और एसडीएम को ग्राम प्रधान की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई हेतु मांग की।

सोमवार को गांव लुटसान के मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान की हठधर्मिता और तानाशाही के चलते तहसील परिसर में एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन कर धरना देते वक्त एसडीएम को लिखित शिकायत में कहा है, कि वर्तमान में मनरेगा कार्र प्रगति पर है, मनरेगा मजदूर को छह घंटे में 70 फीट मिट्टी काटे जाने का कार्र दिया जा रहा है। जबकि वर्तमान में ग्राम प्रधान मानक से अधिक काम करा रही है। मजदूरों का अरोप था कि ग्राम प्रधान ककी इस मनमानी से वह असंतुष्ट हैं। मजदूरों ने शिकायत में कहा है कि ग्राम प्रधान ने मजदूरों से मिट्टी कार्र को लेकर गतिरोध पैदा कर दिया है। ग्राम प्रधान मजदूरों को धमकाकर अधिक काम कराने के प्रयास में है। जिसके लिए मजदूर तैयार नहीं है। मजदूरों ने एसडीएम से ग्राम प्रधान ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम को शिकायत करने वालों में केहरी सिंह, रिषपाल नरेन्द्र कुमार, रूपेश, राजू, संतोष, दुशासन, जनक सिंह, लीलाधर, मेघ सिंह, जनक सिंह, कोमल सिंह , कुंवर पाल सिंह, रूपेश, राकेश, राजू, जितन्द्र कुमार, सचेन्द्र, अंकुर, प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, विजय कुमार, आदि मजदूर मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन