Visitors have accessed this post 702 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र इलाके के मसूदाबाद चौराहे पर बने पतंजलि आयुर्वेदिक डिपार्टमेंटल स्टोर पर सासनी गेट इलाके की रहने वाली दो महिलाएं मीना और उसकी जेठानी उषा घर के अंदर रोजमर्रा का जरूरी सामान लेने के लिए पहुची थी। जब शोरूम के कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे उसी दौरान बुजुर्ग महिला मीना ने शोरूम के अंदर सामान देखना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दो घी के डिब्बे उठाकर अपने कपड़ों में छुपा लिया और शोरूम से बाहर निकल कर उन घी के डिब्बे को पहले से ही बाहर खड़ी महिला के हाथों में थमाकर दुबारा घी चुराने के लिए फिर से स्टोर के अंदर जा घुसी। दो घी के डिब्बे चुराने के बाद जब दोनों महिलाएं तीसरा घी का डिब्बा चुराकर लड़खड़ाते हुए शोरूम से बाहर निकलने लगे तभी शोरूम के अंदर मौजूद कर्मचारियों को इन महिलाओं को शक हुआ और शोरूम में हुई चोरी का शक तब और गहरा हो गया जब कर्मचारियों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो उसमें यह दोनों महिलाएं घी के डिब्बे को अपनी साड़ी के अंदर छुपाते हुए तस्वीरों के द्वारा पकड़ी गई। वही शोरूम में हुई चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी शोरूम के अंदर बैठकर महिलाओं की मौजूदगी में दीवार पर लगे टीवी स्क्रीन में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोनों महिलाओं को टेंपो में बैठा कर पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई।