Visitors have accessed this post 478 times.
सासनी (हाथरस) : समाजसेवियों ने किले के निकट मिले गोवंश का विधिविधान से अंतिम संस्कार किया। जिसमें युवाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
शुक्रवार को गोवंश का अंतिम संस्कार करते हुए जिला टोली सदस्य गौ सेवा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें सासनी किले के निकट एक मृत अवस्था में पड़ी गौ माता को देखा तो उन्होंने अपने आरएसएस खंड संपर्क प्रमुख रवि कांत शर्मा को संपर्क कर मृतवस्था में पडे गोवंश का जेसीवी मंगाकर किले के निकट ही एक गड्ढा खुदवाया और विधिवत सभी ने हिन्दू परम्पराओ के अनुसार अंतिम संस्कार कराया इस दौरान गौ सेवक सारांश शर्मा, चिंटू पंडित, दीपेश, , राहुल शर्मा, विभोर, रविकांत शर्मा, योगेन्द्र ।
इनपुट : आविद हुसैन