Visitors have accessed this post 493 times.
सिकंदराराऊ : पुरदिलनगर नगर पंचायत के लिपिक द्वारा रिश्वत लेने के सम्बन्ध में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने दो लिपिक तथा एक ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। इतना ही नही जिलाधिकारी ने एलबीसी पटल प्रभारी को हटा दिया है। कल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें नगर पंचायत पुरदिलनगर के लिपिक सुमन प्रकाश जैन किसी व्यक्ति से रिश्वत के रूप में रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिला कलेक्ट्रेट में तैनात एलबीसी एवं जिला कमेटी के नाम पर उक्त रुपए लिए जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी रमा दुबे ने शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद नगर पंचायत में तैनात लिपिक सुमन प्रकाश जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया था। ताकि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो सके और प्रकरण में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहे संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नोटिस जारी कर नगर पंचायत में उसके द्वारा कराए जा रहे समस्त निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने की बात कही थी। उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी के निर्देश पर लिपिक सुमन प्रकाश जैन एवं लिपिक मंगेश शर्मा और ठेकेदार संजय चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कार्रवाई से नगर पंचायत में खलबली मच गई है। यह मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का कहना है कि नगर पंचायत के संबंधित लिपिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उक्त प्रकरण की जांच हेतु सी ड़ी ओ को नियुक्त किया गया है। जांचोपरांत नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(अनूप शर्मा)









