Visitors have accessed this post 441 times.
कालपी (जालौन) : कानपुर देहात के चौबेपुर थाना के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर विकास दुवे द्वारा बीती रात दबिश के लिये गई पुलिस टीम पर किये गये हमले मे सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियो के शहीद हुए वीर शहीदो की शहादत पर आज कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि सभा पर कानपुर देहात के समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शांति शरण जी यादव और असैवा प्रधान व ऑटवां प्रधान जिला कानपुर देहात और कालपी के सभासद समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व नगर महासचिव श्याम यादव के सानिध्य मे श्रद्धांजलि सभा समाजवादी पार्टी हरी गंज के कार्यकर्ताओ ने उन वीर शहीदो की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमे भारी संख्या मे समाजवादी पार्टी के नवयुवक कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई समाजवादी की सभी सिपाहियों ने मोमबत्ती जलाकर फिर 2 मिनट का मृत शहीदो के प्रति उनकी आत्माओ की शांति और उनके परिजनो को शक्ति प्रदान करने के लिए मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसमें प्रमुख रुप से कालपी युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र यादव (दीपू), शिवम यादव, बबुआ यादव,कंचन श्रीवास,भारत सिंह यादव,शिवम वर्मा,रोबिन यादव, शिवा सोनकर,राजू यादव, मृदुल श्रीवास,पीयूष यादव,मनोज कुशवाहा, ऋषि यादव,वीर सिंह यादव, सौरभ, चांद मोहम्मद आदि तमाम नौजवान समाजवादी सिपाही उपस्थित रहे |
INPUT – योगेश द्विवेदी