Visitors have accessed this post 513 times.

हाथरस : कोरोना वायरस महामारी ने पूरे देश में अपने पैर पसार रखे हैं । जिसकी बजह से प्रत्येक जनपद में पॉजिटिव केस की संख्या दिन-प-दिन बढ़ रही है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह ने एक स्टिकर के माध्यम से जनपद हाथरस वासियों से अपील करते हुए कहा है कि 6 फुट की दूरी या अपनों से हमेशा की दूरी साथ ही उन्होंने एक स्टिकार के माध्यम से दर्शाते हुए यह भी कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। कोरोना वायरस को हम जब ही मात दे सकते हैं जब हम 6 फुट की दूरी पर खड़े हो और मुंह पर मास्क लगाएं तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
आवश्यक कार्य हो तभी घरों से बाहर निकले। अगर कोई कार्य नहीं है तो घरों से अनावश्यक बाहर निकलकर सड़कों पर न घूमे ।

(अनूप शर्मा)

यह भी पढ़े : कैसे साइंटिस्ट और इंजीनियर ने समुद्र में पवन चक्कीया लगा खड़ी करी और उन से बिजली उत्पन्न की

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave