Visitors have accessed this post 322 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 72 वां स्थापना दिवस बगिया बारहसैनी मंदिर में मनाया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता एवं स्वामी
विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसने अपने स्थापना काल से ही छात्र हित में संघर्ष का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप गर्ग ने कहा कि यह ऐसा छात्र संगठन है जो राष्टं
हित में कार्य करता है। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमेशा छात्रों और राष्टं से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी पर आंदोलन किया। गोष्ठी में देव वार्ष्णेय, निशांत वार्ष्णेय, संदीप शर्मा, प्रकाश वार्ष्णेय, आकाश शर्मा, अथर्व, शांतम, मुकुल, राज वार्ष्णेय, आकाशदीप, कन्हैया, नितेश, आशु आदि मौजूद रहे।

(अनूप शर्मा)