Visitors have accessed this post 365 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा के पुरानी सब्जी मंडी रोड स्थित बाजार में हॉटस्पॉट इलाके में दुकान खोलकर बैठे दुकानदार को उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दबोच लिया । उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए उसकी दुकान को सील कर दिया तथा आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिस पर कस्बा चौकी प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसआई प्रमोद कुमार ने लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की शाम को उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा , अधिशासी अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान अधिकारियो ने पुरानी सब्जी मंडी रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को खुला हुआ पाया। इसी बीच दुकानदार दुकान से मौका पाकर भाग गया । पुलिस ने आरोपी फैजान पुत्र सलीम वारसी निवासी मोहल्ला हुरमतगंज थाना सिकंदराराऊ के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।

(अनूप शर्मा)