Visitors have accessed this post 876 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

सासनी मोहल्ला बारहसैनी में बिजेंदर वार्ष्णेय का जनरल स्टोर का गोदाम है 10, 11 की रात को अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखे सिगरेट गोल्ड मोहर रजनीगंधा तुलसी तंबाकू के बोरे चोरी कर ले गए जिसकी सूचना विजेंद्र वार्ष्णेय ने सासनी कोतवाली में दी है पुलिस पहुंची मौके पर चोरों की तलाश में जुटी सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई गई है विजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि इससे पहले भी लॉकडाउन में अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर कर चोरी करके ले गए थे